Site icon First Bharatiya

सवाल : वो क्या है जिसमें छेद है, फिर भी पानी को रोक लेता है?

हमारे देश भारत में यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षा परीक्षा मानी जाती है l क्योंकि इस परीक्षा में लिखित परीक्षा तो होती ही है साथ ही साथ परीक्षार्थियों का इंटरव्यू भी लिया जाता है l परीक्षार्थियों को IAS बनने के लिए इस परीक्षा मै जनरल नॉलेज की जानकारी होना बहुत आवश्यक है |

और तार्किक सख्ती की तो बहुत ही ज्यादा l परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए परीक्षार्थियों का प्रेजेंस ऑफ माइंड का होना बहुत जरूरी है l तो चलिए आज हम आपके सामने कुछ ऐसे सवाल आपको रख रहे हैं जिन्हें जिनके जवाब आप ही शायद ना जानते हो लेकिन आपके लिए भी यह जानना जरूरी है…

सवालः कौन सी मुर्गी हरे रंग के अंडे देती है?
जवाबः नेडी मुर्गी

सवालः आपके शरीर में कौन सा हिस्सा सबसे ज्यादा गर्म होता है?
जवाबः जिस हिस्से में सबसे ज्यादा खून होता है.

सवालः कौन सा जीव है जो बिल्कुल इंसान की तरह सोचता है?
जवाबः डाल्फिन

सवालः दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा है?
जवाबः वैटिकन सिटी

सवालः आप उस समय क्या करेंगे जब आपको ये पता चले कि आपके सबसे करीबी दोस्त ने चोरी की है?
जवाबः मैं चोरी की वजह को जानना चाहूंगा उसके बाद ही मैं सही निर्णय ले पाउंगा.

सवालः वो क्या है जिसमें छेद है फिर भी पानी को रोक लेता है?
जवाबः स्पंज

Exit mobile version