aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 8 1

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जलेबी खाने का अपना ही मजा है। जलेबी के लिए मिठाई की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिलती हैं। झंडोत्तोलन के बाद बड़े और छोटे सभी जलेबी खाते नजर आते हैं | लेकिन इसी जलेबी के कारण कटिहार जिले की एक पंचायत में गोली चल गई। घटना स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन के बाद हुई। 

Also read: Wear this design carpet in auspicious events

पूरा मामला कटिहार जिले के कुरेठा पंचायत का है। यहां पंचायत भवन में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। तिरंगा फहराने के बाद जलेबी बांटने का कार्यक्रम चल रहा था इसी बीच कुछ लोगों में जलेबी को लेकर विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला पंचायत तक जा पहुंचा।

पंचायत के दौरान भी दोनों पक्षों का आक्रोश खत्म नहीं हुआ और भरी पंचायत में गोलियां चल गईं। पंचायत के दौरान तीन राउंड फायरिंग एक पक्ष की तरफ से की गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह हालात पर काबू पाया।

जलेबी बांटने के दौरान कुरेठा गांव के ही रहने वाले नीलेश कुमार और बिजली यादव के बीच नोकझोंक हुई थी। इन दोनों के बीच कहासुनी को किसी तरह शांत करा दिया गया था लेकिन बाद में एक पक्ष इस मामले को लेकर पंचायत तक जा पहुंचा। पंचायत में सुनवाई शुरू हुई तो दूसरे पक्ष में तीन राउंड फायरिंग कर दी। 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...