uu 1

इंडियन आइडल (Indian Ido) का ग्रैंड फिनाले पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने जीत लिया हैl पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने इस शो के लिए कड़ी मेहनत की थीl इस शो के फिनाले में उनके अलावा 5 और प्रतियोगी थेl हालांकि पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए |

Also read: Reduced Corruption with the Use of Technology, Resolved Issues in Ekyc

यह शो जीत लिया हैl शो जीतने के बाद पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) की खुशी का ठिकाना नहीं रहाl दरअसल वह इस शो को जीतने के लिए कई दिनों से कड़ी मेहनत कर रहे थेl

आपको बता दे की इंडियन आइडल (Indian Ido) का ग्रैंड फिनाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 12 घंटे से चल रहा थाl यह पहली बार है जब किसी रियलिटी शो का फिनाले 12 घंटे चला हैl 12 घंटे के इस रियलिटी शो के फिनाले में कई प्रतियोगियों, जजों और होस्ट ने परफॉर्म किया हैl इसके अलावा एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई लोग शो पर आकर अपने शो का प्रचार कर चले गए हैंl शो के अंत में रिजल्ट की घोषणा की गई हैl

हालांकि अरूणिता कांजीलाल और पवनदीप राजन के बीच कड़ा मुकाबला रहाl सोशल मीडिया पर किए गए ऑनलाइन सर्वे में कभी अरूणिता कांजीलाल जीतती नजर आई तो कभी पवनदीप राजन ने बाजी मारीl इन दोनों के अलावा सन्मुख प्रिया, मोहम्मद दानिश, निहाल तौरो और साइली कांबले फाइनलिस्ट के तौर पर चुने गए थेl यह सभी छह के छह प्रतियोगी पिछले कई महीनों से इस शो और राशि पर अपना अधिकार जमाने के लिए कड़ा संघर्ष कर रहे थेl

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...