op0

बिहार के पूर्णिया में झंडा चौक पर बाघा बॉर्डर के समीप राष्ट्रीय ध्वज को 14 अगस्त के ठीक रात 12:00 बजे मध्य रात्रि में झंडा तोलन किया जाता है | यह प्रक्रिया 1947 से लगातार किया जा रहा है और आज भी यह प्रक्रिया को दोहराया जाएगा |

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

हम आपको बता दें कि बिहार के पूर्णिया जिले में यह प्रक्रिया आजादी के दिन से ही चली आ रही है | बिहार के पूर्णिया में बाघा बॉर्डर के समीप झंडा चौक है | वही झंडा चौक पर 14 अगस्त के मध्य रात्रि 12:01 में झंडा फहराया जाता है | झंडा झंडा तोलन केसमय वह पर आस – पास के सरे लोग इकठा हो जाते है | और अपने वीर सपूतो के नमन करके आजादी का जश्न मनाते है |

Also read: Indian Railway : राजधानी दिल्ली से बिहार के लिए करना चाहते है सफर तो बढ़ गई क्‍लोन ट्रेन की अवधि मिल जायेगी आपको कन्फर्म टिकट, जानिये…

गांव के ही विपुल जी बताते हैं कि जैसे ही 14 अगस्त की मध्य रात्रि में सूचना मिली कि हमारा भारत आजाद हो गया कि उसी समय पूर्णिया इलाके के आसपास के लोग झंडा चौक पर आकर भारत माता की जय का नारा लगाने लगे और उसी दिन ठीक 12:01 am को झंडा फहराया गया | उसी दिन से यह परंपरा चली आ रही है और आज भी झंडा चौक पर बाकायदा से झंडा तोलन किया जाएगा |

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...