Site icon First Bharatiya

सवाल : दुनिया का ऐसा कौन-सा देश जहां तीन रेलवे ट्रैक इस्तेमाल किए जाते हैं?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 5 2

यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन और प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और इस परीक्षा में लिखित के साथ-साथ उम्मीदवार का इंटरव्यू भी होता है जिसमें जनरल नॉलेज के साथ-साथ यूपीएससी कैंडिडेट के तर्कशक्ति और प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल लेकर आए हैं तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर….

Also read: इस तपती गर्मी में आराम से करना चाहते है सफर, रेलवे चलाने जा रही गोंदिया-छपरा के साथ-साथ कई सारे स्पेशल ट्रेन, जानिये….

सवाल: मूल भारतीय संविधान में रजवाड़ों को लेकर क्या प्रावधान था।
जवाब: रजवाड़ों को प्रिवी पर्स की सुविधा दी गई थी।

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

सवाल: राती घाटी का किला किसे कहा जाता है?
जवाब: बीकानेर के जिले को राती घाटी का किला कहा जाता है।

Also read: Weather News : हो जाइए सावधान अगले 48 घंटे के अंदर इन 10 से अधिक शहरों में होने वाली है मुसलाधार बारिश, जानिये पूर्वानुमान!

सवाल: भारत में क्या कोई सुपर कम्प्यूटर है? इसका क्या नाम है।
जवाब: भारत में सुपर कम्प्यूटर है। उसका नाम परमयुवा:2 है।

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

सवाल: मल्टी लैंग्वेज के क्या फायदे हैं?
जवाब: भाषा और कल्चर का गहरा संबंध हैं जब हम अपनी भाषा को छोड़कर किसी दूसरे की भाषा को सीखते हैं तो हम भाषा के साथ:साथ उसके कल्चर को भी समझते हैं।

सवाल: भारत में विदेश व्यापार नीति कौन बनाता है?
जवाब: इसमें विदेश और कॉमर्स मंत्रालय शामिल होता है।

सवाल: कम्प्यूटर, डांस औऱ साहित्य में क्या चीज कॉमन है?
जवाब:अनुशासन, कम्प्यूटर सीखने के लिए अनुशासन चाहिए, डांस के लिए भी और साहित्य पढ़ने के लिए भी।

सवाल: वन और जंगल क्या अंतर है?
जबाव: वन को एक छोटे से क्षेत्र में तैयार किया जा सकता है लेकिन जंगल प्राकृतिक हैं।

सवाल : दुनिया का ऐसा कौन-सा देश जहां तीन रेलवे ट्रैक इस्तेमाल किए जाते हैं?

जवाब :बांग्लादेश रेलवे को मिनिस्ट्री ऑफ बांग्लादेश के द्वारा गवर्न किया जाता है। जिसमें पूरे रुट की लंबाई लगभग ‘2,855 मार्ग किमी’ है। जिसमें मीटर गेज (Meter Guage) हैं, ब्रॉड गेज (Broad Guage) हैं और रेलवे ट्रैक ड्यूल (dual) ब्रॉड गेज डबल रूट भी हैं। यार्डस सिडिंग्स (Yards sidings) में डबल लाइन पर ट्रैक सहित चलने वाले ट्रैक भी हैं|

Exit mobile version