Site icon First Bharatiya

IAS INTERVIEW :- में पूछा गया की बैंक और पुलिस को हिंदी में क्या कहते है ?

भारत में सिविल सेवा के लिए चयनित होना हर मेधावी छात्र का सपना होता है. तमाम छात्रों का ये सपना होता है कि वो आईएएस या आईपीएस बनकर देश की सेवा करें मगर इसकी परीक्षा इतनी कठिन होती है कि हर किसी का ये सपना पूरा नहीं हो पाता.

हर साल लाखों युवा यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत ही कम छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. तीन भागों में होने वाली इस परीक्षा के पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है.

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें दो बार मुफ्त में मिलती है मगर उसके बाद नहीं?
जवाबः दांत

सवालः अगर एक दीवार को बनाने में आठ पुरूष दो दिन का समय लेते हैं तो उसी दीवार को बनाने में चार लोगों को कितना समय लगेगा?
जवाबः कोई समय नहीं लगेगा क्योंकि वो दीवार पहले ही तैयार हो चुकी है.

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन तंत्र गड़बड़ा सकता है, इसके अलावा दांतों में पायरिया होने की भी संभावना होती है.

सवालः वो कौन सा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है?
जवाबः समुद्री घोड़ा एक ऐसा जीव है जो नर होने के बावजूद बच्चे पैदा कर सकता है

सवाल :- पुलिस को हिंदी में क्या कहा जाता है, जवाब :- राजकीय जन रक्षक

सवाल :- बैंक को हिंदी में क्या कहा जाता है, जवाब :- अधिकोष

Exit mobile version