i

बताते चले कि पटना में रविवार सुबह और सोमवार शाम से ही बारिश का सिस्टम सक्रिय रहा। तीन घंटे के दौरान 26.9 एमएम बारिश हुई। पूरे दिन आसमान पर बादल छाए रहे। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को पटना सहित बिहार के सभी जिलों में निम्न हवा के दबाव और 97 फीसदी आर्द्रता की वजह बारिश का सिस्टम सक्रिय है। बिहार के सभी हिस्से में ब्लू अलर्ट जारी किया किया गया है। बिहार के अधिकांश हिस्से में 7 से 30 एमएम तक बारिश होने का अनुमान है।

Also read: बिहार में एक साथ बनने जा रही कई सारे एक्सप्रेस – वे, चला सकेंगे स्पीड में अपनी कार को जान लीजिये पूरी अपडेट

मौसम विभाग के अनुसार ये सभी जगहों पर निम्न दाब के साथ हलकी हवा के साथ बारिश की संभावनाआईये जानते है:-

Also read: करना चाहते है वन्देभारत ट्रेन में यात्रा तो कर ले बुकिंग खाली है सीटें, पटना से अयोध्या के बीच 30 अप्रैल तक मिलेगी वोटिंग जानिये….

मौसम विभाग के मुताबिक फिरोजपुर, हिसार, पटना से होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक जाने वाली ट्रफ रेखा और बंगाल की खाड़ी से पश्चिम की तरफ आने वाली निम्न हवा के दबाव की वजह से 12 अगस्त तक बिहार के सभी हिस्से में मानसून सक्रिय रहने की संभावना है।

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...