Site icon First Bharatiya

Tokyo Olympics 2020: Neeraj Chopra ने रच दिया इतिहास, भारत को ‘ट्रैक एंड फील्ड’ में पहला ‘गोल्ड’

yy

Tokyo Olympics 2020, Neeraj Chopra Men’s Javelin Throw Final: भारत के स्टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने टोक्यो ओलंपिक में 7 अगस्त को ‘गोल्ड मेडल’ अपने नाम किया. इसी के साथ नीरज चोपड़ा ने इतिहास रच दिया है. नीरज जैवलिन थ्रो (Javelin Throw) में गोल्ड जीतने वाले पहले भारतीय बन चुके हैं. यह ओलंपिक के ‘ट्रैक एंड फील्ड’ में भी भारत का पहला मेडल है.

नीरज ने क्वालीफिकेशन राउंड के पहले प्रयास में ही 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी थीं. नीरज चोपड़ा ने क्रमश: 87.03, 87.58, 76.79, x, x, 84.24 मीटर का थ्रो फेंका.Also Read – Tokyo Olympics 2020: Bajrang Punia ने जीता ‘ब्रॉन्ज’, भारत ने की ‘लंदन ओलंपिक’ की बराबरी

नीरज ने क्वालीफिकेशन में जिस तरह का प्रदर्शन किया और वह ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे थे, उसके बाद उनसे सोना लाने की संभावना बढ़ गई थी. 23 वर्षीय नीरज ने ओलंपिक स्टेडियम में, ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंक 83.50 मीटर के ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग अंक को हासिल किया था तथा फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे. Also Read – राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने की गोल्फर अदिति की तारीफ

नीरज ने मार्च में इंडियन ग्रां प्री में 88.07 मीटर के नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ अपने सीजन की शुरुआत की थी और इसके बाद फेडरेशन कप में 87.80 मीटर थ्रो के साथ एक और सराहनीय प्रदर्शन किया था. Also Read – India’s schedule at Tokyo Olympics 2020 on August 7: Neeraj Chopra दिला सकते हैं पहला गोल्ड, यहां जानिए पूरा Schedule

Exit mobile version