Site icon First Bharatiya

GK GS QUESTION :- वो कौन सी चिड़िया है जिसके सर पर पैर होता है?

हर वर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में बड़ी संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं. लिखित परीक्षा के बाद दिए जाने वाले इन्टरव्यू को काफी कठिन माना जाता है. साक्षात्कार के दौरान कई बार छात्र हडबडाहट में सही जवाब नहीं दे पाते हैं, जबकि सवाल कुछ खास कठिन नहीं होता है. कुछ ऐसे ही प्रश्न हम आपके सामने रख रहे हैं. जिसको पढ़कर आपको साक्षात्कार के प्रश्नों का अंदाजा मिल सकता है.

सवालः भारत का वो कौन सा रेलवे स्टेशन है जो आधा महाराष्ट्र और आधा गुजरात में है?
जवाबः नवापुर रेलवे स्टेशन

सवालः भारत में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना थ?
जवाबः रंजना सोवावणे का सबसे पहला आधार कार्ड बना था.

सवालः किस देश में हर साल राष्ट्रपति चुना जाता है?
जवाबः स्विट्जरलैंड

सवालः किस जानवर की उंगलियों के निशान इंसानों की तरह होते हैं?
कोआला

सवालः2 जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में है ये कैसे संभव है?
जवाबः मई टाउन का नाम है.

सवालः इंसान को बिना पैराशूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं लेकिन वो बच जाता है कैसे?
जवाबः क्योंकि उस समय प्लेन रनवे पर ही था.

सवालः वो कौन सी चिडिया जिसके सर पर पैर होता है?
सभी चिडियों के सर,पर, पैर होते हैं.

सवालः यदि 2 एक कंपनी है और 3 भीड़ है तो 4 और 5 क्या होंगे?
जवाबः 4 और 5 हमेशा 9 होते हैं

Exit mobile version