Site icon First Bharatiya

IAS इंटरव्यू में पुछा गया सवाल: एक हाथ से किसी हाथी को कैसे उठा सकते हैं? जानिए इसका सही जवाब…

सरारी नौकरी पाना हर किसी का सपना होता है. क्यूंकि यह एक ऐसी जॉब है, जिससे आदमी का रुतबा ऊंचा हो जाता है. ख़ास तौर पर यदि कोई आईएस या आईपीएस ऑफिसर बनता है तो माता-पिता का नाम गर्व से रोशन हो जाता है. बता दें कि आईएस बनना आसान कार्य नहीं है. इसके लिए अभियार्थियों को कईं प्रकार के पापड़ बेलने पड़ते हैं. आईएस की परीक्षा देशभर की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी गई है. इसके लिए प्रतियेक कैंडीडेट को कम से कम तीन से चार साल तक की पढ़ाई करनी पडती है.

इतना ही नहीं बल्कि इस परीक्षा का चयन लेवल काफी टफ होता है. इंटरव्यूअर सिलेक्शन प्रतिक्रिया के दौरान उम्मीदवार से ऐसे ऐसे सवाल पूछते हैं कि किसी का भी सिर चकरा जाए. हालाँकि इन सवालों का जवाब आसान होता है लेकिन इन्हें इतने ट्रिकी तरीके से घुमाया जाता है कि स्मार्ट से स्मार्ट लोग भी कंफ्यूज हो जाते हैं. आज हम आपको आईएस के कुछ ऐसे ही अटपटे सवाल बता रहे हैं, जिन्हें पढ़ कर आप भी उनके जवाब ढूँढने में १० बार सोचने को मजबूर हो जाएंगे.

प्रश्न: आदर्श और अनुपम दो जुड़वा भाई हैं जिनका जन्म मई में हुआ था लेकिन उनका जन्मदिन जून में आता है. अब बताओ ये कैसे मुमकिन है?

उत्तर: क्यूंकि, मई एक स्थान का नाम है. इसलिए उस स्थान पर दोनों ने जून के महीने में जन्म लिया था.

प्रश्न: यदि आपके एक हाथ में 3 सेब और 4 संतरे हैं, दुसरे हाथ में 4 सेब और 3 संतरे हैं, तो आपके पास क्या है?

उत्तर: काफी बड़े हाथ

प्रश्न: यदि 8 लोगों को दीवार बनाने में 10 घंटे का समय लगा है तो 4 लोग इस दीवार को बनाने में कितना समय लगेगा?

उत्तर: बिलकुल समय नहीं लगेगा क्यूंकि दीवार तो पहले से बन चुकी है.

प्रश्न: एक बिल्ली के तीन बच्चे जनवरी, फरवरी और मर्च हैं, ऐसे में बिल्ली का नाम क्या है?

उत्तर: इस सवाल का जवाब प्रश्न में ही छिपा है. सही जवाब है ‘क्या’.

प्रश्न: रजनीकांत को बिना पैराछूट के प्लेन से बाहर निकाल देते हैं, लेकिन वह जिंदा बच जाते हैं, कैसे?

उत्तर: क्यूंकि प्लेन अभी रनवे पर ही था.

प्रश्न: नाग पंच में का अपोजिट क्या होगा?

उत्तर: नाग मुझे पंच नहीं करेगा क्यूंकि वह डंसता है.

प्रश्न: एक इंटरव्यूअर ने अभियार्थी के लिए कॉफ़ी मंगवाई और कहा ‘व्हाट इज बिफोर यू?”

उत्तर: सही जवाब है ‘T’ क्यूंकि ‘U’ से पहले टी आता है.

प्रश्न: एक हाथ से हाथी कैसे उठा सकते हैं?

उत्तर: ऐसा कोई हाथी नहीं है जिसके हाथ हों.

Exit mobile version