Site icon First Bharatiya

IAS Interview सवाल- वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

UpSc and bpsc me इंटरव्यू राउंड में  उम्मीदवार के सामान्य ज्ञान के नॉलेज के साथ-साथ प्रेजेंस ऑफ माइंड को भी परखा जाता है और इंटरव्यू में उम्मीदवार को काफी सोच समझकर सवालों के जवाब देना होता है| और आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं  तो आइए डालते हैं इन पर एक नजर….

सवाल : ‘सवर्ण हिन्दुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था ?
जवाब : मोहम्मद अली जिन्ना ने

सवाल : ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्य कौन-कौन थे
जवाब : पैथिक लारेंस, स्टेफोर्ड क्रिप्स, ए.वी. अलेक्जेंडर

सवाल : संविधान का रक्षक किसे बनाया गया है
जवाब : उच्चतम न्यायालय को

सवाल : संविधान में संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख किस अनुच्छेद में किया गया है
जवाब : अनुच्छेद 368 में

सवाल : अनुच्छेद-3 के अन्तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्त है
जवाब : नए राज्यों के निर्माण और वर्तमान राज्यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन

सवाल : भारत में पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन करने वाला सर्वोच्च निकाय कौन-सा है?
जवाब : राष्ट्रीय विकास परिषद्

सवाल : राष्ट्रपति पर महाभियोग का आरोप संसद के किस सदन द्वारा लगाया जा सकता है?
जवाब : संसद के किसी भी सदन द्वारा

सवाल : बी.आर. अम्बेडकर और महात्मा गाँधी के मध्य सन् 1932 में हस्ताक्षरित पूना समझौते में कौन-सा प्रावधान था?
जवाब : हरिजनों के लिए आरक्षण सहित संयुक्त निर्वाचन क्षेत्र का

सवाल : राज्यपाल का मुख्य सलाहकार कौन रहता है?
जवाब : भारत के उच्चतम न्यायालय का मुख्य न्यायमूर्ति

सवाल : संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर राज्यों में संवैधानिक तन्त्र की विफलता पर राष्ट्रपति शासन लगाया जा सकता है?
जवाब : अनुच्छेद-356

सवाल : वर्तमान समय में भारतीय संविधान के अन्तर्गत सम्पत्ति का अधिकार किस प्रकार का है?
जवाब : वैधानिक अधिकार

सवाल: वह क्या है जो जिसका है वही देख सकता है और सिर्फ एक ही बार देख सकता है?

जवाब: सपना

Exit mobile version