Site icon First Bharatiya

राशन कार्ड में ऑनलाइन जोड़ सकते हैं नए सदस्य का नाम, मिनटों में हो जाएगा काम!

AddText 03 31 12.25.58

राशन कार्ड ऐसा डॉक्यूमेंट है जिसके जरिए गरीबों को सस्ते में राशन मिलता है. साथ ही यह कई सरकारी योजनाओं को लेने के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है. कई बार लोगों को राशन कार्ड में नाम जुड़वाने (how to add name in ration card online) में काफी मुश्किल होती है. लेकिन आप नीचे दी गई जानकारी की मदद से राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम आसानी से दर्ज करा सकते हैं-  

Also read: कम की खबर : अब बदले हुए रूटों से चलेगी वाराणसी-प्रयागराज समेत इन रूटों की तीन ट्रेनें, जान ले पूरी बात फिर करे सफर

लागू हो गई वन नेशन वन कार्ड योजना
भारत सरकार ने अब पूरे देश में वन नेशन वन राशन कार्ड योजना को लागू कर दिया है. इस योजना के बाद आप ऑनलाइन भी नए सदस्य का नाम राशन कार्ड में जुड़वा सकते हैं और सरकारी योजना का पूरा फायदा ले सकते हैं.

Also read: बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी इन दो जिला को मिलने वाली है तोहफा जयनगर से दिल्ली के बीच 130 Km की रफ़्तार से दौड़ेगी वन्दे भारत एक्सप्रेस

बच्चे का नाम जुड़वाने के लिए
घर के मुखिया का राशन कार्ड (फोटोकॉपी और ओरिजिनल दोनों)
बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
बच्चे के माता पिता दोनों का आधार कार्ड

Also read: Petrol Disel Price Today : खुशखबरी घट गया पेट्रोल-डीजल का दाम! जान लीजिये आपके क्षेत्रों में कितनी हुई कम

Also read: झाझा-किउल-बरौनी से होते हुए सियालदह-जयनगर के बीच चलाई जायेगी समर स्पेशल ट्रेन, जन ले क्या होगी Time Table और रूट
Exit mobile version