AddText 07 22 08.28.27

कोई Architect जब कुछ बनाता है तो ख़ूब सारी चीजों का ध्यान रखता है, जैसे जो इमारत या ढांचा वो बना रहा है उसकी उंचाई क्या होनी चाहिए, कौन सा शेप कहां बनना चाहिए, जो वो बना रहे हैं उसके बनने के बाद लोगों को इस्तेमाल करने में परेशानी तो नहीं होगी वग़ैरह, वग़ैरह.

लेकिन क्या हो अगर कोई Architect अपने काम में ही फिसड्डी निकल आये. क्या होगा इसका अंदाज़ा लगाना वैसे तो मुश्किल है मगर इस मुश्किल को आसान करने के लिए हम हैं ना. आज हम ऐसी ही 17 तस्वीरें आपके लिए ले कर आये हैं जहां Architect ने रायता फ़ैलाया और ऐसा रायता फ़ैलाया कि ज़रा सा ध्यान ना दिया जाए तो Accident ही हो जाए.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...