Site icon First Bharatiya

INTERVIEW QUISTION- किस देश में लोग अंतिम संस्कार के समय डांस करते हैं?

देश में हर साल बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होते हैं. अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा से ज्यादा इन्टरव्यू से डर लगता है. इन्टरव्यू में पूछे जाने वाले सवालों को लेकर चिंता रहती है. इन्टरव्यू पैनल अभ्यर्थी के मानसिक क्षमता और सामान्य ज्ञान को परखने के लिए कई तरह के सवाल पूछते हैं. कुछ ऐसे ही सरल लेकिन घुमा देने वाले सवाल हम आपके सामने रख रहे हैं. जिनको पढ़कर आप साक्षात्कार के दौरान पूछे जाने वाले सवालों का आसानी से सामना कर सकते हैं.

सवालः सती प्रथा का विरोध किसने किया था?
जवाबः सती प्रथा का सर्वाधिक विरोध राजा राम मोहन राय ने किया था.

सवालः चाय पीने के बाद पानी क्यों नहीं पीना चाहिए?
जवाबः चाय पीने के बाद पानी पीने से पाचन खराब हो जाता है और दूसरे दांत में पायरिया रोग होने की संभावना बढ़ जाती है और इसके अलावा इससे पेट भी खराब हो सकता है.

सवालः सूरज किस देश में डूबता है?
जवाबः नावों को डूबचे हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है.

सवालः वो क्या है जो औरत में तीन और मर्द में दो होते हैं?
जवाबः शब्द, मर्द में दो होते हैं जबकि औरत में तीन होते हैं.

सवालः किस देश में लोग अंतिम संस्कार के दौरान डांस करते हैं?
जवाबः घना देश के लोग

Exit mobile version