Site icon First Bharatiya

INTERVIEW QUISTION- ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?

भारतीय प्रशासनिक सेवा हमारे देश की सिविल सेवाओं में सबसे प्रतिष्ठित सेवा मानी जाती है. आज के युवा आईएस परीक्षा और अधिकारी बनने का संकल्प लेकर पढ़ाई करते हैं. हालांकि आईएएस परीक्षा जो कि देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है.

ये परीक्षा तीन चरणों में पूरी होती. पहले दो चरण में प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा होती है इसके बाद आखिरी चरण में साक्षात्कार का चरण आता है. आज हम इस पोस्ट में आईएएस इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ सवाल और उनके जवाब को लेकर आये हैं…..

सवालः तीन लगातार दिनों के नाम बताईये पर बुधवार, शुक्रवार और रविवार नहीं आना चाहिए?
जवाबः यस्टरडे, टुडे और टुमारो.

सवालः मोर एक चिड़िया है जो अंडे नहीं देती, फिर मोर के बच्चे कैसे जन्म लेते हैं?
जवाबः अंडे मादा मोर यानी मोरनी होती है मोर नहीं.

सवालः वो क्या है जो सूखी हो तो 2 किलो, गोली हो तो 1 किलो और जल जाए तो 3 किलो हो जाती है?
जवाबः सल्फर

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने से जम जाती है?
जवाबः अंडा

सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो हमें जीवन में दो बार फ्री मिलती है लेकिन तीसरी बार नहीं?
जवाबः दांत

Exit mobile version