Site icon First Bharatiya

IAS Interview Question : ऐसी कौन सी वस्तु है जो आग में नहीं जलती और न ही पानी में डूबती हैं?

aeb6d8f9 6e8b 42c5 9a6f 578c52bacb25 12 1

हर साल होने वाली लाखों परीक्षाओं में से एक ऐसी परीक्षा जिसके बारे में आज हम आपसे एक बार फिर बात करने आए हैं। और इससे जुड़े प्रश्नों को आपसे शेयर करने आए है। इस परीक्षा में पास होना एक अलग ही गर्व का पल होता हैं। जिसे UPSC की परीक्षा कहा जाता हैं, और हर किसी का सपना होता है.

की वह भी इस परीक्षा को पास कर आईएएस आईपीएस अधिकारी बन कर देश की सेवा करे और माँ बाप का नाम रोशन करे लेकिन हर कोई इस परीक्षा को पास नहीं कर पाता हैं। इस परीक्षा में पूछे जाने वाले सवालों के जवाब और उनके सवाल दोनों ही बड़े अजीब होते हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताएंगे…

सवाल : मुजरिम को फांसी की सज़ा देने के बाद जज पेन की निब क्यों तोड़ देते है ?
जवाब : फांसी की सजा सुनाने के बाद पेन की निब इसलिए तोड़ी दी जाती है, क्योंकि जिस पेन ने अपराधी की मौत लिखी है वह किसी और काम के लिए इस्तेमाल नहीं की जा सके।

सवाल : इंसान की ऐसी कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?
जवाब : इंसान की उम्र हमेशा बढ़ती रहती है।

सवाल : वह कौन सी चीज़ है, जो बाहर फ्री में मिलता है और हॉस्पिटल में पैसों से?
जवाब : ऑक्सीजन बाहर वातावरण से फ्री में मिलती है और हॉस्पिटल में पैसों से मिलती है।

सवाल : घड़ी का अविष्कार किसने किया था?
जवाब : आधुनिक घड़ी के आविष्कार का मामला कुछ पेचीदा है। घड़ी की मिनट वाली सुई का आविष्कार किया वर्ष 1577 में स्विट्ज़रलैंड के जॉस बर्गी ने अपने एक खगोलशास्त्री मित्र के लिए. उनसे पहले जर्मनी के न्यूरमबर्ग शहर में पीटर हेनलेन ने ऐसी घड़ी बना ली थी जिसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाया सके।

सवाल : किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब : हिप्पोपोटेमस (Hippopotamus) का दूध गुलाबी होता है।

सवाल : ऐसी कौन सी वस्तु है जो आग में नहीं जलती और न ही पानी में डूबती हैं?
जवाब : बर्फ

Exit mobile version