1626716679904

हम सब जानते हैं इंडिया कुछ में आगे रहे या ना रहे करप्शन में जरूर आगे है। आखिर कब तक करप्शन का बोझ आम पब्लिक को उठाते रहेंगे। एनएचएआइ(NHAI) विभाग द्वारा गालूडीह क्षेत्र के महुलिया से बहरागोड़ा तक 17 सौ करोड़ की लागत से बनाया गई फोरलेन सड़क महज 2 वर्षों में ही दरकने लगी है। घाटशिला प्रखंड के जगन्नाथपुर चौक से फुलपाल क्रॉसिग के बीच फोरलेन सड़क पर कई जगहों पर दरार दिख रही है।

वहीं जगन्नाथपुर गांव के समीप झुरा पुलिया के बैरिग कोट में सड़क पर छड़ निकल चुका है, जिसके कारण सड़क पर गढ्डा हो गया है। मरम्मत के अभाव में बैरिग कोट गहरा हो गया है। नतीजतन कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। फोरलेन सड़क पर आई दरार को दिलीप बिल्डकॉन कंपनी के अधिकारी अलकतरा व बालू डाल कर छुपाने का प्रयास कर रहे हैं। फोरलेन सड़क की पुलिया पर लगे अधिकांश स्ट्रीट लाइट मरम्मत के अभाव में बंद हैं। हालांकि शुक्रवार को खराब स्ट्रीट लाइट का मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गया है।

दिलीप बिल्डकॉन के मेंटेनेंस अधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि फोरलेन सड़क के निर्माण गुणवत्ता पर पूरा ध्यान दिया गया है। पीसीसी सड़क में दरार आना कोई बड़ी बात नहीं है, इसलिए ड्रिल कर लिक्विड केमिकल डाला जा रहा है। केमिकल को पानी से सुरक्षित रखने के लिए बालू डाला जा रहा है। पुलिया के बैरिग कोट का काम बारिश के बाद शुरू किया जाएगा।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...