AddText 07 19 09.27.48

हरी सब्जियों के थोक दाम में गिरावट हो गई है। वहीं आलू और प्याज के दाम भी गिर गए हैं। जी-फोर आलू का रेट 14-15 रुपये किलो से घटकर 10-11 रुपये किलो हो गया है। प्याज की कीमत भी 28-30 रुपये से कम होकर 20 से 25 रुपये किलो तक हो गई है।

वहीं, साप्ताहिक बंदी के कारण रविवार को थोक सब्जियों की बिक्री भी कम हुई। इससे हरी सब्जियों के बर्बाद हो जाने का भी खतरा है। हालांकि, फुटकर में सब्जियों की कीमतों में कमी नहीं है। थोक रेट की तुलना में दोगुने दाम पर दुकानदार फुटकर में सब्जियां बेच रहे हैं।

प्रयागराज के थोक सब्‍जी बाजार मुंडेरा मंडी में रविवार को थोक में परवल का दाम 18-20, भिंडी की कीमत15-16 रुपये, अरवी 15-16 रुपये, पत्ता गोभी 12 रुपये पीस है। वहीं खीरा 10 से 12 रुपये, लौकी 20 रुपये, करैला 14 से 15 रुपये, टमाटर 20 रुपये और बैगन 15 से 16 रुपये किलो बिका। फुटकर में परवल 60 रुपये, भिंडी 30 रुपये, करैला 30 से 40 रुपये, अरवी 40 रुपये, पत्ता गोभी 25 से 30 रुपये पीस है। वहीं टमाटर 30 से 40 रुपये, आलू 20 रुपये और प्याज 40 रुपये किलो है।

मुंडेरा सब्जी एवं फल व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतीश कुशवाहा का कहना है कि हरी सब्जियों के दाम कम होने से आलू और प्याज के रेट भी गिर गए हैं। आलू कोल्ड स्टोरेज से कम निकलने के कारण दाम नहीं चढ़ पाया। प्याज की भी बिक्री घटने से रेट कम हुआ है। साप्ताहिक बंदी के कारण रविवार को सब्जियों की बिक्री में करीब 25 से 30 फीसद की गिरावट रही, जिससे मंडी में सब्जियों की भरमार होने से खराब होने का भी डर है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...