Site icon First Bharatiya

IAS Interview सवाल : किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?

हमारे देश में हर साल लाखों की संख्या में युवा आईएएस या आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा की जमकर तैयारी करते हैं और वही संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी की परीक्षा किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होती और इस परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए उम्मीदवार को कड़ी मेहनत करनी होती है|

यूपीएससी की परीक्षा 3 स्टेज में कंप्लीट होती है जिसमें से पहले स्टेज में प्री एग्जाम होता है और इसके बाद मेंस का पेपर होता है और वही 2 रिटन एग्जाम पास कर उम्मीदवार का इंटरव्यू होता है और इस इंटरव्यू में किताबी नहीं बल्कि दिमागी सवाल पूछे जाते हैं और यह चरण सबसे ज्यादा कठिन माना जाता है….

सवाल:  सोशल मीडिया में हिन्दी को प्रयोग करने में क्या दिक्कत है?
जवाब: सबसे बड़ी समस्या टाइपिंग की होती है। कई शब्दों की सही ट्रांसलेशन नहीं होता है।

सवाल :टारस जलसन्धि किन दो देशों को अलग करती है?
जवाब :आस्‍ट्रेलिया और पापुआ न्‍यूगिनी को

सवाल :भारत की स्‍वतंत्रता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में किस पद पर थे?
जवाब :कांग्रेस के सदस्‍य भी नहीं थे

सवाल :सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण कार्य क्‍या रहा?
जवाब :देशी राज्‍यों का विलय

सवाल :मुस्लिम लीग की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
जवाब :लॉर्ड मिनटो II

सवाल :कौनसा शहर दो राज्‍यों की संयुक्‍त राजधानी है?
जवाब :चण्‍डीगढ़ (पंजाब व हरियाणा की राजधानी)

सवाल :कोच्चि भारत के किस समुद्री तट पर स्थित है?
जवाब :पश्चिमी (अरबसागर) तट पर

सवाल :भारत का दक्षिणतम स्‍थान इन्दिरा पॉइन्‍ट स्थित है?
जवाब :वृहत निकोबार द्वीप में

सवाल :पार्वती परियोजना किस राज्‍य की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना के रूप में विकसित की जाएगी?
जवाब :हिमाचल प्रदेश की

सवाल:  किस देश में भिखारियों को भीख मांगने के लिए लाइसेंस लेना होता है?
जवाब:  स्‍वीडन स्थित ‘एस्किलस्टूना’ शहर में

Exit mobile version