Bihar News : बिहार में कई जगहों इस समय सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है सरकार भी लगातार सभी सड़क को दुरुस्त करने में लगी हुई है. इसी कड़ी में पुरे बिहार के अलग-अलग जगहों कच्ची-पक्की सभी सड़क को दुरुस्त किया जा रहा है आपको बता दे की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना फेज-थ्री के अंतर्गत….
टी-28 बेलहा से ललमनियां होते हुए खुटौना प्रखंड मुख्यालय तक बनने वाली 15.350 लम्बाई वाले सड़क जो 1560.89 लाख रुपए की लागत से बनेगी उसका शिलान्यास हाल ही में किया गया है
आपको बता दे की इस अड़क को बनाने की जिमेदारी एनकेएसपी इंफ्रा प्रा. लि. को दी गई है वहीँ यह सड़क सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए काफी बेहतरीन साबित होने वाली है. यह सड़क न केवल क्षेत्रीय विकास को गति देगी, बल्कि ग्रामीणों को भी बहुत फायदा मिलेगा शहर से कनेक्टिविटी मजबूत होगी.