Site icon First Bharatiya

IAS Interview Question : लड़की से पूछा – लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती हैं?

जैसे जैसे देश में जनसंख्या वृद्धि हो रही हैं वैसे वैसे हर तरह नौकरी में कमी हो रही हैं। हर किसी काम में कॉम्पिटिशन बढ़ गया हैं। जहाँ पहले एक नौकरी के लिए ४ लोग हुआ करते थे आज वहीँ हज़ारों की भीड़ हैं।

जिससे हर किसी को नौकरी मिलना मुश्किल हो गया हैं। जितनी ज्यादा भीड़ होगी उतना ही नौकरी मिलना कठिन होगा। और यही कारण है की सरकारी नौकरी मिलना पहले की तुलना में बहुत ज्यादा ही कठिन हो गया हैं। और देखा जाए तो इसलिए ही इनकी परीक्षा भी कठिन हो गई हैं।

सवाल : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का क्या नाम होता है?
जवाब : ट्विटर पर दिखने वाली चिड़िया का नाम लैरी है।

सवाल : जहांगीर के समय में पहला मुगल दरबार में आने वाला अंग्रेज कौन था?
जवाब : कैप्टन “विलियम हॉकिंस” पहला अँगरेज़ था।

सवाल : ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी भी धरती पर पैर नहीं रखता है ?
जवाब : भारत के महाराष्ट्र राज्य का राजकीय पक्षी हरियल एक ऐसा पक्षी है। जो अपना पैर कभी भी धरती पर नहीं रखता है।

सवाल : तेंदुलकर समिति का गठन किस लिए किया गया था बताइये?
जवाब : तेंदुलकर समिति का गठन “कृषि उत्पादन” मापने के लिए किया गया है।

सवाल : लड़की अपने सारे कपड़े कब उतारती हैं?
जवाब : एक लड़की अपने सारे कपड़े सूखने के बाद उतार देती हैं।

Exit mobile version