पटना दिल्ली रूट पर कई सारे ट्रेन का परिचालन हो रहा है जिसमें की प्रमुख ट्रेन है राजधानी एक्सप्रेस, विक्रमशिला एक्सप्रेस लेकिन इन सभी ट्रेनों में एक दिक्कत है की कभी-कभी लेट हो जाती है इसी के वजह से समय पर नहीं पंहुच पाते है.
लेकिन हम जिस ट्रेन के बारे में बात कर रहे है वो है अमृत भारत एक्सप्रेस जी हाँ हजारों किलोमीटर तक के ट्रैक को 130 से 140 किलोमीटर प्रति घंटे की यह त्रीण आपको लग्जरी सुविधा के साथ महज सिर्फ 8 घंटे में पतन असे दिल्ली और दिल्ली से पटना पंहुचा देती है.
यह ट्रेन में आपको बिलकुल वन्दे भारत एक्सप्रेस जैसे फील होगा वहीँ इस समय अमृत भारत 2.0 में कई ऐसे फीचर जोड़े जा रहे हैं और सबसे अच्छी बात 50 अमृत भारत ट्रेन के लिए कोच का निर्माण चल रहा है जो की बहुत जल्द भारत में अलग-अलग रूटों पर इसका परिचालन आपको देखने को मिल सकता है.