Bihar News : बिहार में लगातार इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम तेजी से चल रहा है जो की आज के इस खबर में हम बात करने वाले है भोजपुर जिले के बारे में यह जिला हर में रिंग रोड के साथ उसके निर्माण मेकारी शुरू कर दी गई है वो अब तेज भी हो चुकी है.

दूसरी ओर बालू सड़क जाम के रास्ते में सबसे बड़ी समस्या है आरा-छपरा फोरलेन मुख्य सड़क को सिक्स लेन में बदलने की जिसका निर्णय प्रशाशन ने ले लिया है. वहीँ आपको बता दे कि आरा-छपरा मुख्य मार्ग को सिक्स लेन बन जाने के बाद पटना-भोजपुर और छपरा जिले के लोगों को काफी फायदा मिलेगा.

Also read: Digha Koelwar Corridor: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी ! अब सिर्फ एक घंटे में पटना से बक्सर का सफ़र होगा पूरा, टेंडर हो गया है जारी, जल्द होगा रोड का विस्तार

साथ ही उन्हें हर रोज होने वाली जाम की समस्या से मुक्ति मिल जायेगी साथ ही आपको यह भी बता दूँ कि आरा-छपरा मुख्य सड़क पहले से फॉर लेन है और इसकी कुल लम्बाई 45 फिट है. और यह जब सिक्स लेन हो जायेगी उसके बाद इसकी चौड़ाई 63 फिट हो जाएगी.

सिक्स लें होने से सीधे तौर पर क्षेत्रफल में बढ़ावा मिलेगा यूँ कहे तो दोनों तारफ  १० फीट से भी अधिक सड़क चौड़ी हो जायेगी. एवं ट्रक का आना-जाना हो जाएगा और लोगों को जाम से भी मुक्ति मिल जायेगी. एवं वाहन चालक को भी सुविधा मिलेगी सफ़र बेहतर हो जाएगा.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...