Special Train : खुशखबरी रेलवे कुम्भ मेला के लिए कई जाघ से स्पेशल ट्रेन चलाने का एलान कर रही है इसी कड़ी में अब रेलवे कोच्चुवेली से गया के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू करेगी जो कि गया जंक्शन तक के लिए चलाएगी चलिए जानते है क्या है पूरा टाइम टेबल विस्तार से….
दरअसल हम बात कर रहे है गाड़ी संख्या 06021 कोच्चुवेली-गया स्पेशल ट्रेन के बारे में जो की यह ट्रेन दिनांक 07 & 21 जनवरी और 04 फरवरी को दोपहर 02:00 बजे कोच्चुवेली स्टेशन से खुलेगी और चौथे दिन रात्रि 01:30 बजे गया जंक्शन पंहुचेगी.
इसके अलावा वापसी की बात करें तो वापसी में गाड़ी संख्या 06022 गया-कोच्चुवेली स्पेशल ट्रेन दिनांक – 10 & 24 जनवरी और 07 फरवरी को रात के 11:55 बजे गया जंक्शन से खुलेगी और चौथे दिन सुबह 10:15 बजे कोच्चुवेली स्टेशन पंहुच जायेगी.
इस ट्रेन में अलग-अलग श्रेणी के कोच होंगे जिनमें 4 थर्ड एसी, 7 थर्ड एसी इकानॉमी, 4 जनरल, 1 स्लीपर और 1 लगेज कम गार्ड कोच लगाये जायेंगे साथ ही अगर इसकी ठहराव की बात करें तो यह ट्रेन रास्ते में कई छोटे-बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए जायेगी जो निम्नलिखित है.
ठहराव…
डेहरी ऑनसोन, सासाराम जं, भभुआ रोड, पं दीनदयाल उपाध्याय जं, चुनार जं, मिर्जापुर, प्रयागराज छिवकी जं, मानिकपुर जं, सतना जं, मैहर, कटनी जं, जबलपुर, मैजापुर, बालाघाट, गोंदिया जं, बल्हारशाह, सिरपुर कागजनगर, मिलकपुर, वरंगल, खम्मम, विजयवाड़ा जं, तेनाली, चिरैला, ओंगोल, नेल्लौर, गुडूर, तिरूवोट्रियू़र, पेरम्बूर, अरक्कोनम, काटपाडी, जौल्लारपैट्टे, सलेम, इरोड, तिरुप्पूर, कोयम्बतूर, पालाक्काड, थिरूसुर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टयम, थिरूवला, चेंगन्नूर, मावेलिक्करा, कायांकुल्लम और कोल्लम