Bihar Weather Update : बिहार में तक़रीबन 1 से 2 सप्ताह के लिए बारिश स्थिर हुआ है लेकिन बताया जा रहा अहि की 2 दिन बाद यानी की 12 सितम्बर के बाद से प्रदेश में बारिश की आसार है. बताया जा रहा है की बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र के बनने के वजह से राज्य में अच्छी बारिश की उम्मीद की जा सकती है.
वहीँ मौसम विभाग के तरफ से प्रदेश के लोगों से यह भी अपील किया गया है की राज्य में होने वाली मुसलाधार बारिश से सावधान रहने की जरूरत है. वहीँ मानसून के दौरान अभी तक पुरे बिहार में 843.8 मिलीमीटर बारिश होने चाहिए लेकिन अब सिर्फ 617.3 मिलीमीटर बारिश ही देखने को मिली है.
राजधानी पटना सहित अधिकांस जिले में उमस भरी गर्मी का असर वहीँ राजगीर में अब तक का तापमान पुरे बिहार में सबसे अधिक तक़रीबन 38.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज की गई है. वहीँ राजधानी पटना में अभी तक लगभग 16 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.