Bihar Weather Update : बिहार में पिछले ३ से ४ दिनों से लगातार हो रही है बारिश जो की अब कुछ थमने का नाम लिया है वहीँ अब मौसम भी सुहाना हो चूका है. जो की पिछले दिनों की अगर हम बात अक्रें तो राजधानी पटना में सिर्फ शाम पांच बजे तक 0.2 मिमी बारिश देखने को मिली है.

आपको बता दूँ की इसको लेकर मौसम विभाग ने बताया है की अरज-गरज के साथ भारी बारिश की भी संभावनाएं है. जिनमे जिन जिला को येल्लो अलर्ट दिया गया है उनमें औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई एवं बांका में भी आंधी-तूफ़ान की संभावनाएं है.

ह्लानाकी कई जिले ऐसे है जहाँ तापमान भी बढ़ते नज़र आ रहे है जो की अब सहरसा, पूर्णिया , भागलपुर, वैशाली दरभंगा के साथ-साथ और जिले में हलकी उमस भरी गर्मी भी है. हलांकि अगले २ से ३ दिनों तक पुरे बिहार में हलकी बूंदा-बूंदी बारिश के आसार भी है.

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...