Bihar Weather News : बिहार के अलग-अलग जिलों में पिछले ३से ४ दिनों से भारी बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफ़ान भी देखने को मिल रहा है. वहीँ अब मौसम विभाग के मुताबिक़ पुरे प्रदेश में ८ अगस्त तक भारी बारिश की आशंका है. वहीँ इसके अलावा खिन-कहीं छिटपुट बूंदा-बूंदी बारिश की भी आशंका है.
सबसे अधिक जिन जिले में बारिश की उम्मीद है उनमें गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, भोजपुर और किशनगंज के साथ-साथ और कई जिले में विशेष बारिश की सम्भवनाये. है. बाकी पिछले दिनों भोजपुर के सहर में भारी वर्षा 76.6 मिमी बारिश दर्ज की गई और अररिया के जोकिहाट में 34.2 मिमी वहीँ फतुहा में 28.2 मिमी साथ ही दरभंगा के दलसिंहसराय में 24.4 मिमी बारिश हुई है.
आपको बता दे की पटना मौसम विभाग ने बिहार के राजधानी पटना समेत जमुई, मुंगेर, बांका, भागलपुर, कटिहार, खगड़िया, पूर्णिया, सुपौल, अररिया, सहरसा गया, औरंगाबाद, रोहतास, भभुआ, बक्सर, पूर्वी व पश्चिम चंपारण, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, में भारी बारिश और आंधी-तूफ़ान का अलर्ट जारी किया गया है.