Mansoon Bihar : बिहार में गर्मी जोरो पर है लोगों का घर से निकलना दुर्लभ हो गया है दिन में इतनी कड़ी धुप होती है की जिसके वजह से लोग घर से नहीं निकल पाते है. इस गर्मी में राहत सिर्फ उन्ही को है जिनके घर एसी कूलर जैसे उपकरण लगे हुए है लेकिन अब आम लोगों के लिए भी खुशखबरी है.
जी हाँ दोस्तों मौसम विभाग के ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मानसून पूर्वांचल के रास्ते अगले दो दिनों में पूरी तरह एक्टिव हो जायेगी.जिसके बाद यह पुरे बिहार में धीरे-धीरे फैलेगी और फिर मुसलाधार बारिश होगी अधिकतम तापमान में गिरावट होगी मौसम सुहाना बनेगा लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
इन जिलों में बारिश की चांस
मौसम विभाग के मुताबिक बिहार के राजधानी पटना समेत 8 से अधिक जिलों में अगले 48 घंटे के अन्दर बारिश होने की संभावना है जिसमें भोजपुर, बक्सर, भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल के साथ जहानाबाद, किशनगंज एवं पूर्णिया शामिल है.
इन सभी जिलों के लिए लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के कई शहरों के लिए लू का अलर्ट भी जारी किया है जिसमें बताया गया है की अगले ४८ घंटे तक बिहार के कई सहरों में गर्म हवा चलेगी और उन जिलाओं का अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 42 डिग्री के बीच में रहने वाली है.
- सीवान
- सारण
- वैशाली
- समस्तीपुर
- बेगूसराय
- नालंदा
- नवादा
- पश्चिम चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- गोपालगंज
- सीतामढ़ी
- शिवहर
- मुज़फ्फरपुर
- दरभंगा
- मधुबनी
- लखीसराय
- मुंगेर
- भागलपुर
- बांका
- जमुई
- खगड़िया