Bihar Weather : इस समय बिहार की अधिकतम तापमान 40 डिग्री के आस-पास है बिहार में लोग इस तपती गर्मी से परेशान है. राहत सिर्फ उन्ही लोगों को है जिन लोगों के घर में एसी कूलर लगा है बाकी बाहर जाते ही लोगों को लू से दर लग रहा है लेकिन अब बारिश को लेकर अच्छी खबर सामने आ रही है चलिए जानते है मानसून को लेकर विस्तार से….
इसको लेकर मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है और बताया है की रेमल तूफ़ान के एक्टिव होने से बिहार के मौसम पर बाद प्रभाव पड़ने वाला है मौसम वभाग के मुताबिक बारिश भारी बारिश के साथ-साथ तेज आंधी-तूफ़ान भी आने की संभावना है बताया जाता है की उस दौरान 110-120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की बात बताई गई है.
वहीँ मौसम विभाग के मुताबिक अगले ४८ घंटे में भारी बारिश की चेतावनी भी दी गई है. जिनमें बिहार प्रदेश के कई जिला का नाम शामिल है जैसे सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर, बांका के साथ-साथ समस्तीपुर दरभंगा, वैशाली, बेगुसराय इत्यादि जगहों पर भारी बारिश के आसार है.
और आज के लिए मौसम विभाग के द्वारा कुछ जिलों के लिए हॉट डे को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. जिसमें की की बिहार के मधुबनी, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, बक्सर और नालन्दा जिलों में तेज धुप रहेगी.जबकि पटना, दरभंगा, रोहतास और नालन्दा जिले में हॉट नाईट रहने की संभावनाहै. इन सभी बातों को देखते हुए मासूम विभाग ने पुरे बिहार में आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.