Site icon First Bharatiya

IAS interview Questions: इंटरनेट का मालिक कौन है

क्या आप जानते हैं भारत देश में हर साल न जाने कितने प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है. परन्तु आजकल के युवा में सब से ज़्यादा उमंग यूपीएससी यानी यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की सिविल सेवा परीक्षा को ले कर देखा गया है। देश में कोटा, पटना, इलाहबाद, मुखर्जी नगर और राजेन्द्र नगर कुछ ऐसे इलाके हैं, जहां अभ्यर्थियों की भीड़ लग जाती है। वो भी सिर्फ इस परीक्षा कि तैयारी को ले कर। इस परीक्षा को देश का सब से कठिन परीक्षा माना जाता है।

सवाल- बताइये वर्ष और शनिवार में वह क्या चीज है जो एक बार ही आता है?
जवाब- वर्ष और शनिवार में ‘व’ शब्द ही एक बार आता है।

सवाल- ऐसी कौन चीज है, जिसे पुरूष केवल एक बार करता है,जबकि महिला बार-बार करती है?
जवाब- शादी के समय पुरूष मांग में एक बार सिंदूर भरता है। उसके बाद महिला हर रोज अपने मांग में सिंदूर भरती है।

सवाल- बताइये कि तलाक होने मूल कारण क्या है?
जवाब- तलाक शब्द को सुनते ही आपको लगता होगा इसका मुख्य कारण है झगड़ा होना। परन्तु नहीं तलाक का मूल कारण है शादी होना। अगर शादी नहीं हो तो तलाक ही नहीं होगा।

सवाल- इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- इंटरनेट का मालिक वहीं होता है जो इसे लगवा ले।

सवाल- ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में नहीं जलती है
जवाब- सोडियम

सवाल- किस जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है?
जवाब- हिप्पो जानवर का दूध गुलाबी रंग का होता है।

आईएएस सवाल – वह क्या है जो सुखी हो तो 2 किलो गीली हो तो 1 किलो और जल जाये तो 3 किलो हो जाती है?
जवाब: सल्फर

Exit mobile version