Site icon First Bharatiya

बिहार में बनने जा रहा है 4 हजार करोड़ की लागत से शानदार एक्सप्रेसवे अब इतने घंटे में जा सकेंगे दिल्ली, जानिये…

expressway

expressway

किसी भी राज्य या शहर को विकसित और आर्थिक तौर पर मजबूत होने में उस राज्य के सड़क के कनेक्टिविटी का अहम योगदान होता है. और आज के समय में एक्सप्रेसवे बनाना आसान बात नहीं है उसके लिए एक लम्बी प्रक्रिया से होकर गुजरना पड़ता है करोड़ो की खर्च आती है.

Also read: खुशखबरी : बिहार में एका-एक इतना रुपया सस्ता हुआ डीजल और पेट्रोल जानिये क्या है ताजा कीमत

दरअसल आज के इस खबर में हम बात करने वाले है पटना-आरा-सासाराम फोरलेन एक्सप्रेस-वे के बारे मेंजिसका निर्माण इस साल के आखिरी महीने से शुरू होने की बात बताई जा रही है. यह एक्सप्रेसवे बिहार के ७ जिला से होकर गुजरने वाली है.

Also read: सोमवार की सुबह सोने की कीमत में हुई बड़ी गिरावट जान लीजिये आपके क्षेत्र में क्या है ताजा भाव पूरी खबर…

आपको बता दूँ की पटना-आरा-सासाराम फोरलेन एक्सप्रेस-वे को NH-119A भी कहा जाता है. और इस एक्सप्रेसवे की कुल लागत लगभग 4 हजार करोड़ रूपये के आस-पास होने वाली है. वहीँ इसके कार्य की अवधि ३ सालों की रखी गई है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

इसके बन जाने से बिहार के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा और बाय रोड राजधानी दिल्ली जाना आसान हो जाएगा.

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

Exit mobile version