Site icon First Bharatiya

Bhagalpur Train Schedule: 25 अप्रैल से 27 जून तक एक महीने दौड़ेगी स्पेशल ट्रेनें, जान लीजिये क्या होगी समय-सीमा

Bhagalpur Train Schedule

Bhagalpur Train Schedule

Bhagalpur Train Schedule: अप्रैल खत्म होने वाला है सभी स्कूलों में गर्मी छुट्टी दे दी गई है. सभी लोग घुमने के लिए आ रहे है बहुत लोग घुमने के लिए अपने घर से दुसरे जगह जा रहे है. ऐसे में देखा गया है की स्टेशन पर बहुत भीड़ एक साथ हो जाति है.

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

साथ ही ट्रेन में भी लोगों को सीट नहीं मिलती है इसके लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. जिससे की यात्रिओं को बहुत सुविधा मिलने वाली है. आपको बता दूँ की गाड़ी संख्या 08014 रांची – भागलपुर समर स्पेशल 25 अप्रैल से 27 जून तक हर गुरुवार को रांची से चलायी जाएगी।

Also read: Bullet Train Update : बहुत जल्द आपको पटरी पर दौड़ते हुए नज़र आने वाली है बुलेट ट्रेन, महज चंद मिनटों में कर पायेंगे दुसरे राज्य की सफर

ट्रेनों में लोगों को दी अजएगी स्पेशल सुविधा जानिये कितने होंगे कोच

  1. द्वितीय श्रेणी स्लीपर के 07 कोच
  2. वातानुकूलित 3-टियर के 06 कोच
  3. वातानुकूलित 2-टियर के 01 कोच
  4. एसएलआरडी का 01 कोच
  5. जनरेटर यान का 01 कोच
  6. सामान्य श्रेणी के 06 कोच

इसके अलावा अगर हम ट्रेन की समय सारणी की बात करें तो इसके लिए निचे दी गई सारणी से आप स्पष्ट तौर पर समझ सकते है बाकी अधिक जानकारी के लिए रेलवे के अधिकारिक वेबसाइट पर जाए या डायल करें 139.

Also read: Petrol Disel Price : कम होने का नाम नहीं ले रहा है पेट्रोल-डीजल का दाम इन शहरों में इतना बढ़ा दाम, जानिये आपके क्षेत्र का क्या है हाल…

रांची प्रस्थान गुरुवार 23:25 बजे
मुरी आगमन 00:30 बजेप्रस्थान 00:32 बजे
बोकारो स्टील सिटीआगमन 01:40 बजेप्रस्थान 01:45 बजे
धनबाद आगमन03:45 बजेप्रस्थान 03:50 बजे
जसीडीहआगमन 06:47 बजेप्रस्थान 06:49 बजे
किउलआगमन 09:02 बजेप्रस्थान 09:04 बजे
भागलपुरआगमन शुक्रवार12:00 बजे
रांची प्रस्थान (गुरुवार) – 23:25 बजे
मुरी आगमन – 00:30 बजे, प्रस्थान – 00:32 बजे
बोकारो स्टील सिटी आगमन – 01:40 बजेप्रस्थान – 01:45 बजे
धनबाद आगमन –03:45 बजेप्रस्थान – 03:50 बजे
जसीडीह आगमन – 06:47 बजेप्रस्थान – 06:49 बजे
किउल आगमन 09:02 बजेप्रस्थान 09:04 बजे
भागलपुर आगमन 12 बजे
input – IRCTC

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

Exit mobile version