Site icon First Bharatiya

नीतीश कुमार की नई योजना के तहत अब हर गांव में लगेगा सीसीटीवी कैमरा

AddText 03 27 01.48.44

बिहार में शहरों के ताज का पूरे गांव में लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा इससे पूरे गांव में अपराधों में कुछ कमी होगी

Also read: Mumbai-Howrah Duronto Express : दो दिनों तक रद्द रहेगी ये लम्बी दुरी की ट्रेनें जान लीजिये पूरी बात…

लोग जैसे तैसे लूट कर देते हैं गोली मार देते हैं यह सब से बचाव होगा

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

पंचायती से राज्य विभाग ने यह निर्णय लिया है इससे लोगों को काफी सुरक्षा मिलेगी

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

उन्होंने यह भी बताया है कि शहरों वाली काफी सुविधाएं गांव को मिलेगी इसके लिए भी बहुत सारे निर्णय लिए गए हैं

Also read: Petrol Disel Price : इन जगहों पर लगातार कम रहे तेल की कीमत, इन शहरों में हो रही महंगा जाने आपके क्षेत्रो में कितनी है भाव…

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि 15 वें वित्त आयोग की अनुशंसा के तहत केंद्र सरकार ने पंचायती राज विभाग को बकाया 1254 करोड़ रुपये भेज दिये हैं।

इस मद की वित्तीय वर्ष 2020-21 के लिए 3763 करोड़ रुपये पहले ही मिल चुके हैं।

इस राशि से गांवों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के साथ-साथ वहां पार्क भी बनाए जाएंगे।

जहां भी सरकारी खाली जमीन होगी, वहां पार्क का निर्माण कराया जाएगा। साथ ही खेल का मैदान भी बनेगा।

Exit mobile version