Site icon First Bharatiya

Bihar में युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर, Jehanabad में लगी प्लास्टिक फैक्ट्री

AddText 07 05 10.59.15

साल 2020 के बिहार विधान सभा चुनाव में बेरोजगारी एक बहुत बड़ा मुद्दा था. वर्तमान नीताश सरकार ने प्रदेश के युवाओं से 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. अब उस वादे को पूरा करने के लिए नीतीश सरकार ने कदम बढ़ाया है. जहानाबाद जिला अधिकारी नवीन कुमार ने एक अनोखी पहल करते हुए जिले में प्लास्टिक फैक्ट्री का शिलान्यास किया है. इस प्लास्टिक फैक्ट्री में दर्जनों बेरोजगार युवकों को रोजगार मिलने की उम्मीद है. 

फैक्ट्री का शिलान्यास होने से ग्रामीण नौजवानों के चेहरे पर खुशी देखी जा रही है. इस संबंध में जिला अधिकारी नवीन कुमार ने कहा, ‘आने वाले समय में प्लास्टिक फैक्ट्री में और भी पैसे लगाया जाएंगे. इस पूरे प्रोजेक्ट पर 9 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान है. 

 फैक्ट्री में प्लास्टिक में टेबल, कुर्सी समेत तमाम समान तैयार किए जाएंगे. इस फैक्ट्री से जिले के कई नौजवान, बेरोजगार लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा. 

Exit mobile version