Site icon First Bharatiya

IAS Interview Questions: कौन जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?

देश की सर्वोच्च सेवाओं IAS और IPS में जाने के लिए हर साल लाखों छात्र संघ लोक सेवा आयोग यानि UPSC की परीक्षा देते हैं. इसके लिए वे दिन-रात मेहनत करके तैयारी (Preparation) करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग ही अपने इस सपने को पूरा कर पाते हैं. ये परीक्षा (Exam) होती ही इतनी मुश्किल है कि हर कोई आसानी से इसे पास नहीं कर पाता.

यूपीएससी द्वारा कंडक्ट की जाने वाली सीएसई परीक्षा का आखिरी चरण होता है इंटरव्यू अथवा पर्सनैलिटी टेस्ट. इसमें चयनित कैंडिडेट्स का चयन फाइनल हो जाता है और दोनों परीक्षाओं यानी मेन्स और इंटरव्यू के अंकों के आधार पर कैंडिडट की मेरिट तय होती है. साक्षात्कार एक पैनल लेता है जिसे एक सदस्य हेड करता है. देखा जाए तो इंटरव्यू अथवा पर्सनेलिटी टेस्ट का कोई तय पैटर्न नहीं होता. इंटरव्युअर पैनल किसी भी क्षेत्र से कैसा भी प्रश्न पूछ सकते हैं. कई बार ये प्रश्न कैंडिडेट के ज्ञान की परीक्षा न लेकर उसके प्रेजेंस ऑफ माइंड और पर्सनेलिटी से संबंधित हो सकते हैं. आज जानते हैं ऐसे ही कुछ ट्रिकी प्रश्नों के बारे में.

सवाल: कौन जानवर 6 दिनों तक अपनी सांस रोक सकता है?

जवाब: बिच्छू अपनी सांस 6 दिन तक रोक सकता है.

Exit mobile version