Site icon First Bharatiya

IAS Interview सवाल : ऐसी कौन सी चीज़ है जो जिंदगी में दो बार मुफ्त मिलती है पर तीसरी बार नही

Screenshot 20210615 112743 01

जैसा की हम सभी जानते है की यूपीसएसी की सिविल सर्विस परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है और तीन चरणों में होने वाली इस परीक्षा में लिखित पास करने के बॉस लास्ट राउंड में कैंडिडेट का इंटरव्यू होता है और ये इंटरव्यू बहुत ही कठिन माना जाता है जिसमे उम्मीद्वार से बेहद ही ट्रिकी सवाल पूछे जाते है जो की किसी का भी दिमाग घुमा सकते है और ऐसे में इन सवालों का जवाब देने में अच्छे अच्छों की भी हालत खराब हो जाती है और आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसे ही महत्वपूर्ण सवाल और जवाब

सवाल: की-बोर्ड के Key ‘F’ और ‘J’ पर छोटी-सी उभरी लकीर क्यों बनी होती है?
जवाब: ताकि बिना देख कीबोर्ड को आसानी से चलाया जा सके.

सवाल: ऐसा कौन-सा वैज्ञानिक था जिसका दिमाग चुरा लिया गया था?
जवाब: अल्बर्ट आइंस्टीन (थॉमर्स हर्वे ने वैज्ञानिक दिमाग चुरा लिया था.

सवाल: गुब्बारों में उड़ने वाली कौन-सी गैस भरी जाती है?
जवाब: हीलियम

Exit mobile version