Site icon First Bharatiya

IAS Interview Questions: ऐसा कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को खा जाता है?

841014 ias interview questions

कर्नाटक (Karnataka) सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की दो महिला अधिकारियों रोहिणी सिंधूरी (Rohini Sindhuri) और शिल्पा नाग (Shilpa Nag) पर कार्रवाई की है. दरअसल, दोनों के बीच विवाद चल रहा था, ऐसे में तबादला करने का फैसला लिया गया है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन दोनों महिला अधिकारियों का IAS बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ी होगी. 

दरअसल, दोनों को ही UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करके मेरिट में अच्छा स्थान हासिल करना पड़ा होगा. क्योंकि IAS बनने के लिए यह सबसे जरूरी प्रक्रिया है. लेकिन UPSC की सिविल सेवा परीक्षा पास करना आसान बात नहीं है. इसे देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है.

इसके पीछे बड़ी वजह परीक्षा लेने का तरीका भी है. किसी भी अभ्यर्थी को पहले प्रीलिम्स की परीक्षा पास करनी होती है. इसके बाद मेंस और फिर इंटरव्यू क्रैक करना होता है. बताया जाता है कि इंरटव्यू में अभ्यर्थी से कुछ सवाल विषय से इतर उसके सामान्य ज्ञान को जांचने के लिए भी पूछे जाते हैं. ये सवाल (IAS Interview Questions) कुछ ऐसे हो सकते हैं. देखिए आप सही जवाब जानते हैं या नहीं? 

सवाल:  ऐसा कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को खा जाता है?
जवाब:  ऑक्टोपस

सवाल: बे ऑफ बंगाल किसी स्टेट में है? 
जवाब: लिक्विड

सवाल: शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?
जवाब: कॉर्नियां 

Exit mobile version