Site icon First Bharatiya

कोलकाता की पुलिस सफेद वर्दी क्यों पहनती हैं ? जाने जवाब

हमारे देश के ज़्यादा तर युवा आईएएस और आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते है। जिसके लिए वह बहुत कठिन मेहनत और परिश्रम करते है । लेकिन यूपीएससी सिविल सर्विसेज में कोई ही कोई छात्र पास हो पाता है। आपको बता दे यूपीएससी की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओ में से एक माना जाता है। यह परीक्षा तीन चरणों में होता है।

जिसमे लिखित के बाद तीसरी चरण में इंटरव्यू होता है। बहुत से छात्र लिखित क्लियर कर लेते है लेकिन इंटरव्यू नहीं निकाल पाते है। दरअसल इंटरव्यू के दौरान उनसे काफी पेचीदा सवाल पूछे जाते है। जो अच्छे अच्छो का दिमाग घुमा दे। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सवालों के जवाब लाए है जो आपको काफी मदद करेंगे।

⭕सवाल : कोलकाता की पुलिस सफेद वर्दी क्यों पहनते हैं ?
जवाब : समुन्दर के करीब होने के कारण यहां काफी गर्मी और नमी रहती है इसलिए, अंग्रेजों ने यहां की पुलिस के लिए सफेद रंग चुना था। ताकि उनके यूनिफॉर्म से सूरज की रौशनी रिफलेक्ट हो जाएं और उन्हें कम गर्मी लगे।

Exit mobile version