दक्षिण कोरिया की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी नई 7-सीटर एसयूवी Alcazar को लॉन्च करने की घोषणा की थी। इस एसयूवी को इसी महीने लॉन्च किया जाना था, लेकिन मौजूदा कोरोना महामारी के चलते कंपनी ने इसे आगे बढ़ा दिया। अब खबर आई है कि हुंडई अगले जून महीने में अपने इस एसयूवी को पेश कर सकती है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार Hyundai Alcazar को कंपनी जून महीने में तीसरे सप्ताह में लॉन्च किया जा सकता है। इसके अलावा देश के कुछ डीलरशिप पर इस एसयूवी की अनाधिकारिक बुकिंग भी शुरू की जा चुकी है। हालांकि, अभी कंपनी ने इस एसयूवी की बुकिंग के लिए कोई घोषणा नहीं की है। इस एसयूवी को 7-सीटर और 6-सीटर दोनों ले आउट में पेश किया जाएगा।

Also read: Airtel Rechrge Plan: Airtel ने मार्केट में पेश किया 365 दिन का 3 सस्ता रिचार्ज प्लान, कम खर्च में यूज़र्स को 1 साल तक अनलिमिटेड कालिंग के साथ मिलेंगे भरपूर डेटा

कंपनी का कहना है कि नई Alcazar के निर्माण में 75.6% हाई-स्ट्रेंथ स्टील का प्रयोग किया ह, जो कि इसे खासा मजबूत बनाता है। इस SUV को पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प के साथ पेश करेगी। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 2.0 लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है.

जो कि 159PS की पावर और 192Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसके अलावा डीजल वेरिएंट में 1.5 लीटर की क्षमता का इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 115PS की पावर और 250Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल और स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 10 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा तक की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। Hyundai Alcazar में 10.25 इंच का ट्चस्क्रिन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जा रहा है जो कि एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले से कनेक्ट किया जा सकता है।

ब्लूलिंक कनेक्टिविटी के साथ वॉयस रिकॉग्नाइजेशन, 7.0 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, 6 एयरबैग, व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट, Isofix माउंटेड सीट, हिल स्टार्ट, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे फीचर्स मिलेंगे।

साइज में ये एसयूवी हुंडई क्रेटा से बड़ी होगी इसका व्हीलबेस क्रेटा के मुकाबले 150mm ज्यादा लंबा होगा। इसके अलावा 180 लीटर का बूट स्पेस भी दिया जा रहा है, जो कि सग्मेंट में सबसे बेहतर है। इसके सिक्स सीटर वेरिएंट के सेकेंड रो यानी कि दूसरी पंक्ति में कैप्टन सीट दिया जाएगा। वहीं 7 सीटर वेरिएंट में बेंच सीट दिया जा रहा है।

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...