Site icon First Bharatiya

गड्ढे में गिरा ट्रक, पब्लिक बोली-लंदन की सड़कें हैं भई

AddText 05 22 11.03.04

दिल्ली में बुधवार को काफी ज्यादा बारिश हुई। कई सड़कें जलमग्न हो गईं, तो कई तो धंस ही गई हैं। वहीं एक खतरनाक हादसे का वीडियो सामने आया है। दरअसल, नजफगढ़ में सड़क में गड्ढा होने की वजह से उसमें एक पूरा का पूरा ट्रक ही समा गया।

Also read: भागलपुर से राजधानी पटना और दिल्ली के लिए सफ़र करना हुआ आसान जान लीजिये समय-सारणी और टाइम टेबल…

ये वीडियो एनएनआई ने शेयर किया है। इसमें देखा जा सकता है कि सड़क पर एक बड़ा सा गड्ढा है लेकन ट्रक ड्राइवर को वो नहीं दिखता। फिर ये हादसा हो जाता है। यहां तक कि वहां चेतावनी वाले लाल रंग के बोर्ड भी लगे हैं। संभवत: कंस्ट्रशन का काम चल रहा होगा। लेकिन बारिश की वजह से या किसी और वजह से जबतक ट्रक ड्राइवर को खतरे का आभास होता, तब तक काफी देर हो चुकी थी।

Also read: Gold-Silver Price Today: गिर गया सोना का भाव तो महंगा हुई चांदी जानिये क्या है गोल्ड-सिल्वर की 10 ग्राम की कीमत

वहीं इस हादसे के कारण बाद में वहां जाम लग गया था। गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद तक में कई ऐसे इलाके हैं जहां पानी भरने से शहर की गति रुक सी गई थी।

Also read: बड़ी खबर : शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन अब चलेगी दुसरे मार्ग से बदल गया रूट, एक ट्रेन भी रद्द जानिये वजह…

Exit mobile version