Site icon First Bharatiya

कंगना रनौत ने ‘राक्षसों’ के लिए पोस्ट की कोविड टेस्ट रिपोर्ट, लिखा- एक राम भक्त झूठ नहीं बोलता

AddText 05 19 11.20.36

कंगना रनौत ने हाल ही में कोरोना नेगेटिव होने की खबर दी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ा एक वीडियो भी शेयर किया था। इस पर कई लोगों ने कोविड नेगेटिव होने का सबूत मांगा था।

कंगना ने कोरोना होने का सबूत मांगने वाले लोगों को तगड़ा जवाब दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी रिपोर्ट शेयर करते हुए लिखा है, सभी राक्षस जो मेरी रिपोर्ट मांग रहे थे, क्योंकि वे जैसे हैं उन्हें दुनिया वैसी ही दिखती है, उनके लिए ये रही रिपोर्ट… एक राम भक्त कभी झूठ नहीं बोलता… श्री राम।

कंगना रनौत ने 8 मई को पोस्ट किया था कि उनका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। 18 मई को कंगना ने अपने कोरोना नेगेटिव होने की खबर दी। पहले पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि उन्होंने कोरोना को कैसे हराया, इस पर बहुत कुछ कहना चाहती हैं लेकिन नहीं कहेंगी। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था।

कंगना के इसी वीडियो पर उनको ट्रोल किया था। लोगों ने कंगना के वीडियो पर कॉमेंट्स में रिपोर्ट दिखाने के लिए कहा था। कंगना का ट्विटर बीते दिनों सस्पेंड हो चुका है। अब वह इंस्टाग्राम पर ऐक्टिव हैं।

Exit mobile version