Site icon First Bharatiya

महाशिवरात्रि पर मंदिर में शिवलिंग के सामने मत्था टेकते ही महिला की मौत

AddText 03 12 11.41.42

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनपद में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी.

Also read: सासाराम, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर होते हुए यहाँ तक जायेगी ट्रेन बिहार से खुलने वाली 5 स्पेशल ट्रेन, जानिये टाइम टेबल के साथ रूट

नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव में महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई,

Also read: बिहारवासियों के लिए खुशखबरी : बिहार में बना शानदार राज्य से सबसे बड़ा मॉल, इसमें लोगों को मिलेगी पीवीआर की सुविधा सहित ये चीजें,जाने…

जैसे ही 60 साल की बुजुर्ग महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए.

Also read: Bihar Weather Update : अच्छी खबर बिहार के इन १२ जिलों में होने वाली है तगड़ी बारिश गिरेंगे ओला पत्थर, जाने अपने क्षेत्रों का हाल?

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी.

Also read: बिहार को मिला 2 नए वन्दे भारत की सौगात जान लीजिये क्या होगी रूट, पटना से लखनऊ का ट्रायल कम्प्लीट!

नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव में महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई, जैसे ही  60 साल की बुजुर्ग महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए.

गांव वालों का कहना है कि बुजुर्ग महिला रोज सुबह चार बजे शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थी.

मंदिर में शिवलिंग के सामने महिला की मौत से गांव भर में लोग हैरान हैं.

मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को तुरंत उठाया और अस्पताल लेकर गए.

जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया

कि 65 वर्षीय जमुना प्रसाद कसौधन अपनी पत्‍नी विभक्ति देवी के साथ महाशिवरात्रि के मौके पर  शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे.

सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचने के बाद उन्‍होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

इसके बाद उन्‍होंने शिवलिंग पर हाथ रखकर मत्‍था टेका. मत्‍था टेकते ही विभक्ति देवी के प्राण निकल गए. 
 

Exit mobile version