AddText 03 12 11.41.42

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में जनपद में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी.

Also read: बिहारवासी हो जाए सावधान! पुरे प्रदेश में ज़ोरदार आँधी के साथ होगी बारिश वज्रपात का अलर्ट हो जाए सावधान इन क्षेत्रों का नाम है शामिल!

नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव में महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई,

Also read: Dolly Chaiwala Viral Video : दुसरे को एक टपरी में चाय पिलाने वाला खुद बुर्ज खलीफा में पीते दिखा कॉफी, लोग बोल रहे डॉली भाई का जलवा है

जैसे ही 60 साल की बुजुर्ग महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए.

Also read: भोजपुरी सुपरस्टार काराकाट से निर्दलीय है मैदान में, कर रहे है रोड शो मांग रहे है लोगों से वोट निकालते है अपनी लम्बी काफिला…

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाशिवरात्रि के मौके पर एक हैरान कर देने वाली घटना घटी.

Also read: Bihar Weather : बिहार के लोगों को अगले 48 घंटे तक नहीं मिलने वाली है गर्मी से राहत! इन जगहों पर होगी वर्षा?

नौसढ़ चौकी अंतर्गत हरैया गांव में महिला मंदिर में पूजा- अर्चना के लिए गई, जैसे ही  60 साल की बुजुर्ग महिला ने शिवलिंग पर मत्था टेका वैसे ही उसके प्राण निकल गए.

गांव वालों का कहना है कि बुजुर्ग महिला रोज सुबह चार बजे शिवलिंग पर जल चढ़ाने जाती थी.

मंदिर में शिवलिंग के सामने महिला की मौत से गांव भर में लोग हैरान हैं.

मौके पर मौजूद लोगों ने बुजुर्ग महिला को तुरंत उठाया और अस्पताल लेकर गए.

जहां पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मंदिर में मौजूद लोगों ने बताया

कि 65 वर्षीय जमुना प्रसाद कसौधन अपनी पत्‍नी विभक्ति देवी के साथ महाशिवरात्रि के मौके पर  शिव मंदिर में पूजा-अर्चना करने गए थे.

सुबह 4 बजे मंदिर पहुंचने के बाद उन्‍होंने भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया.

इसके बाद उन्‍होंने शिवलिंग पर हाथ रखकर मत्‍था टेका. मत्‍था टेकते ही विभक्ति देवी के प्राण निकल गए. 
 

सोनू मूल रूप से बिहार के समस्तीपुर जिला के रहने वाले है पिछले 4 साल से डिजिटल पत्रकारिता...