कोरोना वायरस की दूसरी लहर पूरे देश में अपना कहर बरपा रही है। ऐसे में पुलिस और प्रशासन हालात को काबू करने में काफी जद्दोजहद कर रहे हैं। इसके बावजूद कुछ ऐसे लोग हैं जो इस स्थिति में भी अपनी गैर जिम्मेदाराना हरकत से बाज नहीं आ रहे हैं। बिहार में सरकार ने 25 मई तक लॉकडाउन लागू किया हुआ है।
शादी समारोहों में हर्ष फायरिंग पर रोक है लेकिन लगातार इससे संबंधित मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला जमुई का है। यहां एक वार्ड पार्षद मोहम्मद फिरोज आलम उर्फ दिशु ने न केवल अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोलियां चलाईं बल्कि दुल्हन के हाथ में भी बंदूक थमाई और फायरिंग करवाई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में वार्ड नंबर 13 के पार्षद मोहम्मद अफरोज शहर के भछियार मोहल्ले में आयोजित वर-वधू के स्वागत समारोह में हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं। जानकारी के अनुसार 26 अप्रैल को शहर के वार्ड संख्या 25 के पार्षद वीणा देवी के बेटे अभिनव कुमार की शादी का रिसेप्शन था। वायरल वीडियो इसी पार्टी का बताया जा रहा है।
वायरल वीडियो को लेकर जमुई एसपी प्रमोद कुमार मंडल ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। नगर थानाध्यक्ष को इसकी पुष्टि के निर्देश दिए गए हैं। पुष्टि होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।