Site icon First Bharatiya

रवींद्र जडेजा के लिए अब टीम इंडिया में वापसी क्यों होगी मुश्किल, सुनील गावस्कर ने बताई ठोस वजह

AddText 03 11 05.59.29

भारतीय क्रिकेट टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 से हराया।

टीम इंडिया की जीत बेहद खास रही, लेकिन इसमें डेब्यूटेंट ऑलराउंडर अक्षर पटेल की भूमिका बहुत ही स्पेशल रही।

अक्षर पटेल को पहली बार भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू करने का मौका इंग्लैंड के खिलाफ मिला

और इसके बाद तो वो अपने प्रदर्शन से छा गए और जब टेस्ट सीरीज खत्म हुई

तब वो अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर थे।  

अक्षर पटेल के इस तरह से प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि,

अब भारतीय टीम में रवींद्र जडेजा की वाापसी आसान नहीं होगी।

जडेजा को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज के दौरान तीसरे मैच में चोट लगी थी

और फिर उन्हें सर्जर करानी पड़ी थी। इसके बाद वो इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे।

पहले टेस्ट में जडेजा की जगह शाहबाज नदीम को आजमाया गया,

लेकिन वो ज्यादा प्रभावी साबित नहीं हो सके थे और फिर दूसरे टेस्ट में अक्षर को मौका दिया गया।

इसके बाद अक्षर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और कमाल का प्रदर्शन कर डाला। 

गावस्कर ने जडेजा के लिए कहा कि, अब उनकी वापसी आसान नहीं हैं

क्योंकि अभी वो अपने फॉर्म से भी बाहर चले गए हैं साथ ही उन्होंने ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेला है।

भारतीय थिंक टैंक अब जडेजा के मुकाबले अक्षर को अपने साथ रखना चाहेगा।

वैसे ये देखना काफी शानदार है कि, एक जगह के लिए दो बेहतरीन खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा है। 

Exit mobile version