Site icon First Bharatiya

बिहार बोर्ड का आदेश, इंटर परीक्षा के कॉपी मूल्यांकन में शामिल नहीं होने वाले शिक्षकों पर करें FIR दर्ज

AddText 03 11 05.32.23

बिहार बोर्ड इंटर मूल्यांकन में शामिल नहीं होने वाले परीक्षक और एमपीपी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

इसके लिए बिहार बोर्ड ने सभी डीईओ को निर्देश दिया है। सभी डीईओ संबंधित जिले में निर्धारित मूल्यांकन केंद्रों की समीक्षा करेंगे

कि कितने परीक्षक और एमपीपी ने अभी तक योगदान नहीं किया है।

परीक्षकों और एमपीपी के जल्द से जल्द योगदान करने को कहा जाएगा।

इसके बाद भी अगर योगदान नहीं दिया जाता है तो उन पर बिहार परीक्षा संचालन अधिनियम 1981 धाराओं के अंतर्गत कार्रवाई की जाएगी।

अगर इनके कारण मूल्यांकन प्रभावित होता है, तो ऐसे परीक्षकों और एमपीपी पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

पटना जिला की बात करें तो इंटर मूल्यांकन में 1368 परीक्षक लगाये गये है।

इसमें से अभी तक 979 परीक्षकों ने ही योगदान दिया है।
ज्ञात हो कि इंटर मूल्यांकन पांच से 15 मार्च तक चलेगा।

इसके लिए प्रदेश भर में 130 मूल्यांकन केंद्र बनाये गये हैं,

लेकिन कई मूल्यांकन केंद्रों पर अभी परीक्षक और एमपीपी ने योगदान नहीं दिया है।

परीक्षक और एमपीपी को चार मार्च को योगदान करना था।

लेकिन जो चार को नहीं कर पाये उन्हें किसी भी स्थिति में पांच मार्च को योगदान करना था।

लेकिन हर केंद्र पर दो से तीन परीक्षकों ने योगदान नहीं किया।

Exit mobile version