Site icon First Bharatiya

Renault Kwid एक बार फिर से नए अवतार में लॉन्च होने वाली है, जानिए क्या रहेगी इसकी शोरूम कीमत

Renault Kwid

Renault Kwid

Renault Kwid: दोस्तों चार पहिया वाहन की डीमांड दिन पर दिन बढती ही जा रही है. जिसके चलते सभी कार निर्माता कंपनी अपनी पुरानी गाड़ी को नए अवतार में लॉन्च कर रही है. वही दिग्गज कार निर्माता कंपनी Renault ने भी अपनी पुरानी कार Renault Kwid को नए अवतार में भारतीय बाजारों में बहुत ही जल्द लॉन्च करने वाली है.

Renault Kwid

यह भी पढ़े – Toyota लॉन्च करने जा रही है अपनी सबसे सस्ती कार Toyota Rumion, फीचर्स देख खरीद ही लेंगे आप

Renault Kwid की एक्स – शोरूम कीमत

हालांकि कंपनी के मुताबिक Renault Kwid कार की लॉन्च होने की संभावित तिथि नही बताई गई है. लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार को नए अवतार में साल 2025 में लॉन्च करेगी. वही खबरों के मुताबिक इस कार की एक्स – शोरूम कीमत लगभग 6 लाख रुपए से शुरू होगी. जो लॉन्च होने के समय में घट या बढ़ भी सकता है.

Renault Kwid कार की तगड़ा इंजन

Renault Kwid में 1197cc का इंजन लगा हुआ होगा जो पहले के मुकाबले बहुत ही अच्छा होने वाला है. और वही इस कार की ट्रांसमिशन में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनो सुविधाएं दी जा सकती है. साथ ही Renault Kwid की फ्यूल टैंक क्षमता 40L का हो सकता है. जो 1 लीटर पेट्रोल में 23Kmpl की माईलेज देने में सक्षम होगी.

यह भी पढ़े – Mahindra Marazzo कार को खरीदने के लिए शोरूम में हो रहि है धक्कामुक्की, जानिए क्या है इसकी खासियत

Renault Kwid की शानदार फीचर्स

वही कंपनी की सूत्रों के मुताबिक Renault Kwid कार में पहले से कुछ फीचर्स लगा हुआ देखने को मिलेगा. जैसे सनरूफ (sunroof), सोनी के 5 बड़े स्पीकर्स, ड्राइवर एयरबैग (driver airbag), पैसेंजर एयरबैग, पॉवर स्टीयरिंग (Power steering), पॉवर विंडोज फ्रंट, एयर कंडीशनर, व्हील कवर, एंटी लॉक ब्रैकिंग सिस्टम, इत्यादि.

Exit mobile version