Site icon First Bharatiya

80kmpl का माइलेज देने बाज़ार में आई बजाज की नई बाइक Bajaj Platina 110, लोगों की बनी पहली पसंद

Bajaj platina 110

Bajaj platina 110

दोस्तों हर लोगों को ऐसे बाइक की तलाश होती है जो कम कीमत में बेहतर माइलेज के साथ दिखने में अच्छा लुक दे सके.दरअसल हम बात कर रहे बजाज कंपनी की एक ऐसे ही बाइक के बारे में जो कि आपकी बजट में भी बिलकुल फिट बैठेगा और माइलेज भी अच्छा देगा उस बाइक का नाम है Bajaj Platina 110.

Bajaj Platina 110

यह भी पढ़े – Bajaj CT 110X का 110cc वाला बाइक लाए घर, एक लीटर में चलेगी इतना

9 रंगों में है उपलब्ध

110 cc सेगमेंट में यह बाइक 80kmpl की बेहतर माइलेज देती है. इस बाइक का Transmission 5 स्पीड गियर बॉक्स Chain Drive है. वहीँ इसका वजन 119kg है. और फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर की है. विभिन्न तरह के 9 कलर में बजाज कंपनी की यह बाइक उपलब्ध है.

Bajaj Platina 110 की वेरिएंट

दोस्तों Bajaj Platina 110 बाइक की कीमत ₹ 68,357 रूपये है और यह बाइक के तीन वेरिएंट है Platina 110 ES Drum – BS VI जिसका कीमत ₹ 68,357 रूपये है वहीँ दूसरा Platina 110 ES Disc – BS VI जिसका प्राइस ₹ 69,461 रुपया है Platina 110 ABS की कीमत ₹ 74,974 रूपये है.

यह भी पढ़े – Bajaj Pulsar N250 and F250: KTM और DUKE को धुल चटाने मार्केट में आ गया Bajaj का नया Racer बाइक, फीचर्स अधिक कीमत कम लुक शानदार

Bajaj Platina 110 बाइक Emi पर भी उपलब्ध है यह बाइक ₹ 2,318 रूपये के मासिक EMI पर इसे आप खरीद सकते है. साथ ही एक्सपर्ट का मानना है की इस बाइक के मार्केट में आने से Honda Unicorn 160 बाइक की क्रेज पूरी तरह खत्म हो जायेगी.

Exit mobile version