Site icon First Bharatiya

Suzlon Share: महीने के अन्दर 1 लाख बन गया 2 लाख, उर्जा कंपनी की लगी लाटरी, जाने नया Target Price

Suzlon Share

Suzlon Share

Suzlon Share के भाव समेत कई उर्जा कम्पनी शेयर भाव में अचानक से जबरदस्त उछाल आ गया है. जिसमे SE Power , Urja Global जैसी छोटी कंपनी शामिल है. अप्रैल 2023 के पहले हफ्ते में Suzlon share के भाव 8 रूपये से निचे चल रहे थे. कुछ इन्वेस्टर्स ने उसी वक्त 8 पर एक लाख का शेयर खरीद लिया था. अभी Suzlon Energy के भाव 16 रूपये को छू गया है और उनके एक लाख अब दो लाख में बदल गए है.

यह भी पढ़े: Paytm Share ने मचाया तहलका, 53% का तूफानी तेजी, निवेशक को छप्पड़फाड़ मुनाफा, जाने target price

Suzlon Share profit report

FY2023 के आखिरी तिमाही Q4 में Suzlon को कुल 280 करोड़ का प्रॉफिट हुआ है. जो दिसम्बर तिमाही में मुकबले 350% ज्यादा है. दिसम्बर 2022 में Suzlon Energy को मात्र 78 करोड़ का मुनाफा हुआ था. मार्च तिमाही में Suzlon एनर्जी को 1694 करोड़ का कारोबार हुआ है. यही इसका स्ट्रेंथ बन गया है. कई सारे रिटेल इन्वेस्टर्स और प्रोमोटर्स Suzlon Share पर भरोसा जाता रहे है. जिसके कारण Suzlon एक multibaggar share बन गया है.

Big शार्क इन्वेस्टर्स इन Suzlon Share

Suzlon share में कई सारे बिग शार्क इन्वेस्टर्स ने भी इन्वेस्ट किया हुआ है. जिसमे सबसे ज्यादा Idbi Bank Limited ने कुल 1.54% शेयर होल्ड किया हुआ है. साथ ही Bank Of Baroda ने 1.24% शेयर में इन्वेस्ट किया हुआ है. और Elm Park Fund Limited ने 1.04% शेयर होल्ड किये हुए है.

यह भी पढ़े: Zomato Share के लिए विदेशी निवेशक ने खोला खजाना, अब नहीं रुकेगा, होगा तगड़ा प्रॉफिट, जाने target price

Suzlon Share

म्यूच्यूअल फंड्स इन Suzlon Share

DII के तरफ से Life Insurance Corporation Of India कुल 139,740,232 शेयर खरीद किये हुए है. साथ ही म्यूच्यूअल फंड्स हाउसेस में Bandhan Core Equity Fund – Growth का नाम सबसे ऊपर आता है. इसके पास 2,446.7 करोड़ का Suzlon का Share है.

यह भी पढ़े: Mahindra And Mahindra Share में 27% की जबरदस्त तेजी, लगन सीजन में SUV सेल बढ़ी, अगला target Price

Suzlon Share Target Price

इकोनोमिक टाइम्स के एक रिपोर्ट के मुताबिक Suzlon Share का target price अगले एक महीने के लिए 19 रुपया से 25 रुपया दिया गया है. Suzlon energy विभिन्न देशो और महादेशो में अब 20 GW Wind Energy का इंस्टालेशन करने जा रही है. जिससे Suzlon Target Price 30 रुपया तक भी जा सकता है.

Exit mobile version