Site icon First Bharatiya

बगैर पेट्रोल-डीजल और बिना बैटरी के चलेगी यह नई टेक्नोलॉजी वाली शानदार Scooter कीमत भी कम, खासियत जान हो जायेंगे हैरान

bajaj new scooter

bajaj new scooter

दोस्तों जैसे-जैसे समय बदलता है. टेक्नोलॉजी बढती है पहले पैर से चलाने वाला साइकिल आया उसके बाद पेट्रोल से चलाने वाली बाइक आया और अब तो CNG गैस से चलने वाली मार्केट में कार भी आ गई है. लेकिन दोस्तों आज के इस खबर में हमलोग बात करने वाले है. एक ऐसे स्कूटर के बारे में जो न तो पेट्रोल से चलती है और न डीजल से और ना ही बैटरी से.

Also Read – KTM RC को धुल चटाने मार्केट में धांसू फीचर्स के साथ आया नया TVS Fiero, युवाओं को खूब आ रहा पसंद

बल्कि वो स्कूटर नई टेक्नोलॉजी के जरिये चलती है दोस्तों यह कदम बजाज कम्पनी ने उठाया है दरअसल कम्पनी का मानना है कि इस स्कूटर के मार्केट में आने से पेट्रोल से चलने वाली स्कूटर की क्रेज पूरी तरह खत्म हो जायेगी और लोग उसके जगह बजाज कम्पनी की यह नई स्कूटर लेना ही पसंद करेंगे.

दोस्तों बजाज कम्पनी अपने इस प्रीमियम स्कूटर(Premium Scooter) को बहुत जल्द भारतीय मार्केट में लांच कर सकती है. और यह स्कूटर सीधे तौर पर OLA, ATHER, TVS iQube जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर (Electric Scooter)को टक्कर देगी. दरअसल बजाज कम्पनी ने बताया है कि इस स्कूटर को स्वेपेवल बैटरी के साथ यह स्कूटर लांच होगी बाज़ार में…

Also Read – 225.9 cc के साथ Royal Enfield को धुल चटाने मार्केट में आ गई है TVS RONIN कीमत भी कम फीचर्स अधिक

दोस्तों आपको बता दूँ की अभी तक हमारे देश में इस तरह का एक भी स्कूटर नहीं लॉन्च हुआ है. लेकिन अगर बजाज कम्पनी अपनी यह प्रीमियम स्कूटर लॉन्च(Premium Electric Scooter) कर देती है. तो यह भारत की पहली स्कूटर होगी. साथ ही इस स्कूटर में आधुनिक चीजें रहेंगे जैसे फ्रंट ब्रेक डिस्क led लाइट डिजिटल कलस्टर.

Exit mobile version